ETV Bharat / state

घर से अचानक गायब हुई 19 वर्षीय लड़की दो साल बाद मिली, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप - rajasthan latest hindi news

जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 29 सितंबर 2018 को अपनी 19 वर्षीय पुत्री के घर से गायब होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर युवती को धौलपुर रोड से दस्तयाब कर लिया है. युवती को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराये जाने तक नारी निकेतन भरतपुर के लिए भेजा है.

19 year old girl found, girl missing from home
घर से अचानक गायब हुई 19 वर्षीय लड़की दो साल बाद मिली...
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:19 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 29 सितंबर 2018 को अपनी 19 वर्षीय पुत्री के घर से गायब होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर युवती को धौलपुर रोड से दस्तयाब कर लिया है. युवती को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराये जाने तक नारी निकेतन भरतपुर के लिए भेजा है.

दो साल पहले घर से निकली युवती को पुलिस ने किया दस्तायब...

जानकारी के अनुसार, बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने 29 सितंबर 2018 को थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 27 सितंबर 2018 को देर रात वह अपने घर पर सो रही थी. उसका पति रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. इसी दौरान उसकी 19 वर्षीय पुत्री ने रात को एक तोला सोने के जेवर, 500 ग्राम चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये लेकर गायब हो गई. सुबह वह घर पर नहीं मिली. उसकी आसपास काफी खोजा की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते भरतपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी युवक फरार

जिसके बाद महिला ने अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकरी दी. परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री को नीरज पुत्र लक्ष्मण निवासी मलक पाड़ा बाड़ी अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया. उन्होंने बताया कि शक होने पर वे नीरज के मां-बाप व भाई को साथ में लेकर नीरज के रिश्तेदारी में ग्वालियर गए थे. जहा पता चला कि नीरज पुत्री को लेकर रिश्तेदारी में आया था और एक रात्रि को रुक कर वहां से भी चला गया. उनका आरोप है कि पुत्री को भगाने में नीरज के परिवार के लोगों का हाथ भी है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 29 सितंबर 2018 को अपनी 19 वर्षीय पुत्री के घर से गायब होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर युवती को धौलपुर रोड से दस्तयाब कर लिया है. युवती को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराये जाने तक नारी निकेतन भरतपुर के लिए भेजा है.

दो साल पहले घर से निकली युवती को पुलिस ने किया दस्तायब...

जानकारी के अनुसार, बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने 29 सितंबर 2018 को थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि 27 सितंबर 2018 को देर रात वह अपने घर पर सो रही थी. उसका पति रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. इसी दौरान उसकी 19 वर्षीय पुत्री ने रात को एक तोला सोने के जेवर, 500 ग्राम चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये लेकर गायब हो गई. सुबह वह घर पर नहीं मिली. उसकी आसपास काफी खोजा की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते भरतपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी युवक फरार

जिसके बाद महिला ने अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकरी दी. परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री को नीरज पुत्र लक्ष्मण निवासी मलक पाड़ा बाड़ी अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया. उन्होंने बताया कि शक होने पर वे नीरज के मां-बाप व भाई को साथ में लेकर नीरज के रिश्तेदारी में ग्वालियर गए थे. जहा पता चला कि नीरज पुत्री को लेकर रिश्तेदारी में आया था और एक रात्रि को रुक कर वहां से भी चला गया. उनका आरोप है कि पुत्री को भगाने में नीरज के परिवार के लोगों का हाथ भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.