ETV Bharat / state

धौलपुरः विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:22 PM IST

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 440 हो गई है. उधर चिकित्सा विभाग ने विधायक की पत्नी समेत सभी 18 लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर कोरोना अपडेट,  dholpur corona update, dholpur news
18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

धौलपुर. जिले में सोमवार को बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. जिन्हें चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेशन में भेज दिया है. चिकित्सकों की टीम द्वारा घर पर ही उपचार शुरू करा दिया गया है.

18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जिले में सोमवार को कुल 77 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिसमें विधायक मलिंगा के 18 परिजन भी शामिल हैं. साथ ही 3 पॉजिटिव रिपोर्ट रीसेंपलिंग की प्राप्त हुई है. जिससे जिले का टोटल कोरोना रोगियों का आंकड़ा 440 पहुंच गया है. जिले में चारों तरफ अब कोरोना संक्रमण फैल रहा है.

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 77 नए कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिनमें बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 परिजन भी शामिल हैं. विधायक के परिजनों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. जिनका घर पर ही उपचार शुरू करा दिया गया है. सोमवार को 77 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले का आंकड़ा 440 हो गया है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा प्रभारी सचिव का दावा, तुलसी की चाय पीने से नहीं होगा कोरोना

पिछले 1 हफ्ते से लगातार जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि होने से आमजन में दहशत देखी जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा ट्रैवल हिस्ट्री के केसों से हुआ है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वायरस पैर पसार रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. जिनमें से लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले के बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा और सरमथुरा उपखंड में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

धौलपुर. जिले में सोमवार को बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. जिन्हें चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेशन में भेज दिया है. चिकित्सकों की टीम द्वारा घर पर ही उपचार शुरू करा दिया गया है.

18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जिले में सोमवार को कुल 77 कोरोना रोगियों की रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिसमें विधायक मलिंगा के 18 परिजन भी शामिल हैं. साथ ही 3 पॉजिटिव रिपोर्ट रीसेंपलिंग की प्राप्त हुई है. जिससे जिले का टोटल कोरोना रोगियों का आंकड़ा 440 पहुंच गया है. जिले में चारों तरफ अब कोरोना संक्रमण फैल रहा है.

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवदयाल मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 77 नए कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिनमें बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 परिजन भी शामिल हैं. विधायक के परिजनों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. जिनका घर पर ही उपचार शुरू करा दिया गया है. सोमवार को 77 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले का आंकड़ा 440 हो गया है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा प्रभारी सचिव का दावा, तुलसी की चाय पीने से नहीं होगा कोरोना

पिछले 1 हफ्ते से लगातार जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि होने से आमजन में दहशत देखी जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा ट्रैवल हिस्ट्री के केसों से हुआ है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वायरस पैर पसार रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. जिनमें से लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले के बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा और सरमथुरा उपखंड में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.