ETV Bharat / state

धौलपुर में घरेलू कलह में गई जान, भाभी के साथ विवाद के बाद नाबालिग ननंद ने लगाई फांसी - धौलपुर में आत्महत्या

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में घरेलू कहासुनी के चलते एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली. इस मामले में मृतका के पिता ने अपनी बहू और पुत्र के साले के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी.

girl suicide in dholpur, girl commits suicide in Dholpur
घरेलू कलह के चलते 17 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:48 PM IST

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के हुंडवाल नगर में खाना बनाने को लेकर भाभी के साथ हुए विवाद के बाद 17 वर्षीय नाबालिग ननंद ने कमरे में फांसी लगा ली. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया और कॉलोनीवासियों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने युवती को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नाबालिग को मृत घोषित कर दिया.

घरेलू कलह के चलते 17 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी

अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में मृतका के पिता मातादीन ने अपनी बहू और उसके भाई के खिलाफ निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद तहरीर पेश की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- झालावाड़: पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, इलाके में हड़कंप

मृतका के पिता ने बताया कि करीब 5 दिन पहले उसके पुत्र का साला घर आया था. जिसने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. नाबालिग के साथ भी आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिससे युवती काफी आहत और परेशान थी. साथ ही बताया कि मंगलवार को खाना बनाने को लेकर भाभी के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद आत्मग्लानि से तंग आकर युवती ने फांसी लगा ली.

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के हुंडवाल नगर में खाना बनाने को लेकर भाभी के साथ हुए विवाद के बाद 17 वर्षीय नाबालिग ननंद ने कमरे में फांसी लगा ली. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया और कॉलोनीवासियों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने युवती को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नाबालिग को मृत घोषित कर दिया.

घरेलू कलह के चलते 17 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी

अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में मृतका के पिता मातादीन ने अपनी बहू और उसके भाई के खिलाफ निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद तहरीर पेश की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- झालावाड़: पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, इलाके में हड़कंप

मृतका के पिता ने बताया कि करीब 5 दिन पहले उसके पुत्र का साला घर आया था. जिसने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी. नाबालिग के साथ भी आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिससे युवती काफी आहत और परेशान थी. साथ ही बताया कि मंगलवार को खाना बनाने को लेकर भाभी के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद आत्मग्लानि से तंग आकर युवती ने फांसी लगा ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.