ETV Bharat / state

धौलपुर: अंबेडकर छात्रावास से 16 वर्षीय बाल अपचारी फरार - jumped from the toilet and escaped

धौलपुर में राजकीय अंबेडकर छात्रावास द्वितीय से 16 वर्षीय बाल अपचारी फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही छात्रावास प्रबंधन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सूचना पर इलाके में नाकेबंदी करवाई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. बीते 20 जून को कंचनपुर थाना पुलिस ने बाल अपचारी से चोरी की 6 बाइक बरामद कर किशोर सुधार गृह को सुपुर्द किया था.

dholpur news  government ambedkar hostel II  news of child molestation  hostel management  child molestation absconding  jumped from the toilet and escaped  etv bharat news
16 वर्षीय बाल अपचारी फरार
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:43 PM IST

धौलपुर. राजकीय अंबेडकर छात्रावास द्वितीय में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब विधि से संघर्षरत 16 वर्षीय बाल अपचारी शौचालय के रोशनदान से कूदकर फरार हो गया. दरअसल, बाल अपचारी को सुधार गृह भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाकर 28 दिन के लिए छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कराया था.

16 वर्षीय बाल अपचारी फरार

समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी में बताया कि कोरोना टेस्ट के बाद ही सुधार गृह में प्रवेश देने के आदेश पारित हुए हैं. ऐसे में बाल अपचारी को छात्रावास के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन कराया था. बाल अपचारी शौच जाने का बहाना बनाकर शौचालय के अंदर गया था. शौचालय के अंदर पिछवाड़े में लगे हुए रोशनदान से कूदकर फरार हो गया. जब काफी देर तक बाल अपचारी शौचालय के अंदर से बाहर नहीं निकला तो छात्रावास प्रबंधन में हड़कंप मच गया. गेट को तोड़कर देखा तो बाल अपचारी शौचालय से फरार पाया गया, जिसे देखकर छात्रावास प्रबंधन के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ेंः धौलपुरः पुलिस ने बाल अपचारी को किया निरुद्ध, आधा दर्जन बाइक बरामद

घटना की सूचना छात्रावास के कर्मचारियों ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शहर और इलाके में नाकाबंदी कराई. लेकिन बाल अपचारी का सुराग नहीं लग सका. बता दें हाल ही में कंचनपुर थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को चोरी की बाइक बेचते हुए निरुद्ध किया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने बाल अपचारी से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की थी, जिसे पुलिस ने 20 जून को बाल संप्रेषण गृह को सुपुर्द किया था.

जहां से बाल अपचारी को कोरोना टेस्ट और क्वॉरेंटाइन के लिए राजकीय अंबेडकर छात्रावास द्वितीय में दाखिल कराया था. लेकिन छात्रावास के कर्मचारियों को चकमा देकर बाल अपचारी फरार हो गया. उधर पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध करने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर रही है, जिसे पुलिस द्वारा शीघ्र दस्तयाब किया जाएगा.

धौलपुर. राजकीय अंबेडकर छात्रावास द्वितीय में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब विधि से संघर्षरत 16 वर्षीय बाल अपचारी शौचालय के रोशनदान से कूदकर फरार हो गया. दरअसल, बाल अपचारी को सुधार गृह भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाकर 28 दिन के लिए छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कराया था.

16 वर्षीय बाल अपचारी फरार

समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी में बताया कि कोरोना टेस्ट के बाद ही सुधार गृह में प्रवेश देने के आदेश पारित हुए हैं. ऐसे में बाल अपचारी को छात्रावास के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन कराया था. बाल अपचारी शौच जाने का बहाना बनाकर शौचालय के अंदर गया था. शौचालय के अंदर पिछवाड़े में लगे हुए रोशनदान से कूदकर फरार हो गया. जब काफी देर तक बाल अपचारी शौचालय के अंदर से बाहर नहीं निकला तो छात्रावास प्रबंधन में हड़कंप मच गया. गेट को तोड़कर देखा तो बाल अपचारी शौचालय से फरार पाया गया, जिसे देखकर छात्रावास प्रबंधन के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ेंः धौलपुरः पुलिस ने बाल अपचारी को किया निरुद्ध, आधा दर्जन बाइक बरामद

घटना की सूचना छात्रावास के कर्मचारियों ने स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शहर और इलाके में नाकाबंदी कराई. लेकिन बाल अपचारी का सुराग नहीं लग सका. बता दें हाल ही में कंचनपुर थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को चोरी की बाइक बेचते हुए निरुद्ध किया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने बाल अपचारी से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की थी, जिसे पुलिस ने 20 जून को बाल संप्रेषण गृह को सुपुर्द किया था.

जहां से बाल अपचारी को कोरोना टेस्ट और क्वॉरेंटाइन के लिए राजकीय अंबेडकर छात्रावास द्वितीय में दाखिल कराया था. लेकिन छात्रावास के कर्मचारियों को चकमा देकर बाल अपचारी फरार हो गया. उधर पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध करने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर रही है, जिसे पुलिस द्वारा शीघ्र दस्तयाब किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.