बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सागौंर का पुरा निवासी रामवीर कोली का 12 वर्षीय पुत्र गब्बर संतनगर आश्रम के पास बकरियां चराने गया था. शाम को लौटने के दौरान वह नजदीक में बह रही बामनी नदी में नहाने उतर गया. जहां गहराई होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी डूबने से मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत
वहीं, परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व इसी तरह इसका बड़ा भाई सोनू विशिन गिरि बाबा के मंदिर पर लगने वाले मेले को देखने गया था. जहां मंदिर के पास बीलावर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई थी. यह दूसरी घटना है, जिसको लेकर परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. साथ ही ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया है कि रेत माफियाओं द्वारा नदी से रेत का दोहन किया जाता है, जिसके कारण नदी में जगह-जगह काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं. इसी कारण से ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं.