ETV Bharat / state

धौलपुर: बामनी नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत - death due to drowning in river

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामसागर से निकलने वाली बामनी नदी में एक 12 वर्षीय बालक की नहाते समय गहरे गड्ढे में भरे हुए पानी में डूबने से मौत हो गई. बालक के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को बामनी नदी के पानी से बाहर निकाला.

बामनी नदी  नदी में डूबने से मौत  सागौंर का पुरा निवासी  bari news  news of dholpur  bari sadar thana
नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:20 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सागौंर का पुरा निवासी रामवीर कोली का 12 वर्षीय पुत्र गब्बर संतनगर आश्रम के पास बकरियां चराने गया था. शाम को लौटने के दौरान वह नजदीक में बह रही बामनी नदी में नहाने उतर गया. जहां गहराई होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी डूबने से मौत हो गई.

नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत

सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत

वहीं, परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व इसी तरह इसका बड़ा भाई सोनू विशिन गिरि बाबा के मंदिर पर लगने वाले मेले को देखने गया था. जहां मंदिर के पास बीलावर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई थी. यह दूसरी घटना है, जिसको लेकर परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. साथ ही ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया है कि रेत माफियाओं द्वारा नदी से रेत का दोहन किया जाता है, जिसके कारण नदी में जगह-जगह काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं. इसी कारण से ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं.

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सागौंर का पुरा निवासी रामवीर कोली का 12 वर्षीय पुत्र गब्बर संतनगर आश्रम के पास बकरियां चराने गया था. शाम को लौटने के दौरान वह नजदीक में बह रही बामनी नदी में नहाने उतर गया. जहां गहराई होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी डूबने से मौत हो गई.

नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत

सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत

वहीं, परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व इसी तरह इसका बड़ा भाई सोनू विशिन गिरि बाबा के मंदिर पर लगने वाले मेले को देखने गया था. जहां मंदिर के पास बीलावर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई थी. यह दूसरी घटना है, जिसको लेकर परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. साथ ही ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया है कि रेत माफियाओं द्वारा नदी से रेत का दोहन किया जाता है, जिसके कारण नदी में जगह-जगह काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं. इसी कारण से ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.