ETV Bharat / state

धौलपुर में Corona के 10 नए मामलों से हड़कंप, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 97 पर - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

धौलपुर जिले में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, नए कोरोना रोगियों के मिलने के बाद जिले में अब कोरोना से सक्रंमित मरीजों की संख्या 97 हो गई है. फिलहाल, प्रशासन की तरफ से जिले में सतर्कता बरती जा रही है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news, dholpur corona update, धौलपुर कोरोना अपडेट
कोरोना के मिले 10 नए मरीज
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:27 PM IST

धौलपुर. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं. जिससे जिले में कोरोना के रोगियों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया है. लगातार कोरोना के आकड़ों में वृद्धि होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिले के आमजन में दहशत देखी जा रही है.

धौलपुर में कोरोना के 10 नए मरीज

गौरतलब है कि जिले में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा शतक की तरफ पहुंच रहा है. शुक्रवार को जिले में 10 नए कोरोना रोगी मिलने से पॉजिटिव का टोटल आंकड़ा 97 में पहुंच गया है. संभाग में भरतपुर जिले के बाद दूसरे नंबर पर धौलपुर जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में अधिकांश कोरोना संक्रमण में वृद्धि ट्रैवल हिस्ट्री के केसों से हुई थी. लॉकडाउन के बाद भी जिले में प्रवासी लोगों का आवागमन रहा था, जिसके कारण कोरोना के केसों में इजाफा हुआ है.

पढ़ेंः जोधपुर के JNVU के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उधर चिकित्सा विभाग की तरफ से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी, दुकानदार, फल और सब्जी विक्रेताओं के रेंडम सैंपल लिए थे. जिनमें से कोरोना पॉजिटिव केस निकल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को चिकित्सा विभाग को 9 नए कोरोना रोगी मिले है. वहीं, एक व्यक्ति की रिपोर्ट जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिससे शुक्रवार को 10 नए केसों में वृद्धि हुई है.

पढ़ेंः सिरोही में कोरोना विस्फोट...34 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 200 के पार

डॉक्टर गोयल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए रोगियों में 5 धौलपुर, 2 बाड़ी और 1 राजाखेड़ा कस्बे से है. वहीं, एक पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र में पाया गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना के 60 मरीजों को रिकवर कर डिस्चार्ज कर चुका है. शेष 31 एक्टिव केसों का जिला अस्पताल, बाड़ी राजकीय चिकित्सालय और जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

धौलपुर. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को 10 नए कोरोना रोगी मिले हैं. जिससे जिले में कोरोना के रोगियों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया है. लगातार कोरोना के आकड़ों में वृद्धि होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिले के आमजन में दहशत देखी जा रही है.

धौलपुर में कोरोना के 10 नए मरीज

गौरतलब है कि जिले में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा शतक की तरफ पहुंच रहा है. शुक्रवार को जिले में 10 नए कोरोना रोगी मिलने से पॉजिटिव का टोटल आंकड़ा 97 में पहुंच गया है. संभाग में भरतपुर जिले के बाद दूसरे नंबर पर धौलपुर जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में अधिकांश कोरोना संक्रमण में वृद्धि ट्रैवल हिस्ट्री के केसों से हुई थी. लॉकडाउन के बाद भी जिले में प्रवासी लोगों का आवागमन रहा था, जिसके कारण कोरोना के केसों में इजाफा हुआ है.

पढ़ेंः जोधपुर के JNVU के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उधर चिकित्सा विभाग की तरफ से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी, दुकानदार, फल और सब्जी विक्रेताओं के रेंडम सैंपल लिए थे. जिनमें से कोरोना पॉजिटिव केस निकल रहे हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को चिकित्सा विभाग को 9 नए कोरोना रोगी मिले है. वहीं, एक व्यक्ति की रिपोर्ट जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिससे शुक्रवार को 10 नए केसों में वृद्धि हुई है.

पढ़ेंः सिरोही में कोरोना विस्फोट...34 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 200 के पार

डॉक्टर गोयल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए रोगियों में 5 धौलपुर, 2 बाड़ी और 1 राजाखेड़ा कस्बे से है. वहीं, एक पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र में पाया गया है. चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना के 60 मरीजों को रिकवर कर डिस्चार्ज कर चुका है. शेष 31 एक्टिव केसों का जिला अस्पताल, बाड़ी राजकीय चिकित्सालय और जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.