धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए रविवार की देर शाम एक बीए सेकंड ईयर के छात्र को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं, सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में असामाजिक, आपराधिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत मुखबिर की खास सूचना पर गश्त के दौरान ग्राम पंचायत सहेड़ी के राम सागर बांध की पुलिया के पास से 20 साल के आरोपी युवक रामसहाय पुत्र नारायण सिंह मीणा निवासी गांव हुलासपुरा थाना सरमथुरा को किसी वारदात की ताक में घूमते हुए एक अवैध कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक रामसहाय मीणा राजकीय पीजी महाविद्यालय धौलपुर का बीए सेकंड ईयर का नियमित छात्र है.
पढ़ें- धौलपुर: घर में सो रहे शख्स पर चाकूओं से हमला, पत्नी पर आरोप
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे होने की आशंका को लेकर पुलिस आरोपी युवक रामसहाय मीणा से बरामद किए अवैध 315 बोर कट्टे के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.