दौसा. सोमवार देर शाम आने वाली आश्रम एक्सप्रेस में किसी ने आतंकी होने की सूचना दी. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर आनन-फानन में दर्जनों थाने की पुलिस बांदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन को रुकवा कर जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लिया.
सोमवार शाम को आश्रम एक्सप्रेस में आतंकियों की होने की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए मिली. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. बांदीकुई आरपीएस और जीआरपीएफ बांदीकुई जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची, जैसे ही आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन बांदीकुई जंक्शन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची तो बांदीकुई थाना पुलिस RPF ने ट्रेन के कोच नंबर S9 में सफर कर रहे जम्मू कश्मीर निवासियों से पूछताछ की. पुलिस ने उनकी पहचान पत्र दस्तावेजों की जांच की. करीब 10 मिनट तक जांच के बाद पुलिस और प्रशासन के सामने आया कि यात्री जम्मू कश्मीर निवासी थे. ऐसे में किसी आपराधिक रिकॉर्ड वाले यात्री नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली. इन यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी.
यह भी पढ़ें. सीकर : हिरणा सरपंच के बेटों पर नाबालिग का अपहरण कर मारपीट करने का आरोप
वहीं पुलिस ने सूचना देने वाले अहमदाबाद निवासी एक निजी बैंक के कर्मचारी वेदमनी सिंह को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, जीआरपी हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है.