दौसा. जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक मौत हो गई. युवक दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर काम कर रहा था. बता दें मजदूर दिल्ली मुंबई हाईवे पर निर्माण काम में लगा था. तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस की सहायता से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए रामगढ़ पचवारा थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि मृतक जलील मोहम्मद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अपने भाई के साथ काम कर रहा था. मृतक का भाई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एलएनटी चलाता है. मृतक भी उसके साथ ही मजदूरी करता था.
पढ़ें- दौसा : भाजपा सांसद जसकौर और कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा ने एक मंच से किया सड़क का शिलान्यास
रविवार को अचानक हुई बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर जलील मोहम्मद बिहार निवासी गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां मोहम्मद जलील अचेत अवस्था में पड़ा मिला. मृतक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है.