दौसा. कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में मरीजों को लाने, ले जाने और उनका जीवन बचाने के लिए विधायक कोटे से एम्बुलेंस दे रहे हैं. जिसके चलते सिकराय विधायक एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने अपने विधायक कोटे से तीन एंबुलेंस विधानसभा क्षेत्र सिकराय विधानसभा क्षेत्र के तीन समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों पर दी हैं. जिसमें सिकंदरा भांडारेज व सिकराय समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र के लिए एक एक एम्बुलेंस सोमवार को दौसा जिला कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना की.
इस अवसर पर ममता भूपेश ने कहा कि इस कोरोना काल में यह तीन एंबुलेंस जिससे मरीजों को लाने ले जाने में समय बचेगा और उनका जीवन बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि उनके विधायक कोटे से चिकित्सा उपकरण सहित एक करोड़ से भी अधिक की राशि खर्च की गई है. उसी क्रम में अब एंबुलेंस उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दी गई है, काफी कारगर सिद्ध होगी.
पढ़ें- COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इस महामारी को देखते हुए तीन एंबुलेंस दी गई हैं. वह लोगों को इस महामारी के दौरान चिकित्सा सुविधा इलाज में सुविधा उपलब्ध करवाएंगी. वे उन्हें तुरंत अस्पताल अस्पताल तक ले जाने में कारगर साबित होंगी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.