दौसा. मानपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के पहाड़ी क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर दर्जनों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. जानकारी के अनुसार सोमवार को जब घूमना गांव के लोग पहाड़ी क्षेत्र की ओर गए तो उन्हें वहां एक महिला का शव पड़ा हुआ दिखा. जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही काफी लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए.
महिला बकरियां चराने जाया करती थीः
सूचना मिलते ही सिकराय पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण और मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा किया. ग्रामीणों का कहना है कि महिला बकरियां चराने के लिए आए दिन पहाड़ी क्षेत्र में जाया करती थी. सोमवार को भी वह बकरियां चराने के लिए पहाड़ी क्षेत्र में गई. लेकिन, सोमवार देर रात तक भी वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे कई जगह ढूंढा. लेकिन, वह नहीं मिली.
जिसके बाद सोमवार को महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली. वहीं, घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक हिम्मत सिंह चारण का कहना है कि गढ़ी गांव की निवासी महिला बिरजी आए दिन पहाड़ी क्षेत्र में बकरियां चराने और घूमना गांव के बांध में तरबूज लेने जाया करती थी. लेकिन रविवार को वह घर से जाने के बाद वापस नहीं आई. परिजनों ने उसे देर रात तक ढूंढा. लेकिन, वह कही नहीं मिली. वहीं दूसरे दिन सोमवार को जब कुछ ग्रामिणों ने उसका शव पहाड़ी पर देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी.
पढ़ेंः अलवर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी प्रवासी श्रमिक
प्रथम दृष्टया पैर फिसलना
पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया महिला का पहाड़ से पैर फिसल कर गिरने से मृत्यु होना लग रहा है. वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सिकराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया. जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.