ETV Bharat / state

दौसाः करंट लगने से महिला की मौत, विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप - बकरियों को बचाने की कोशिश में महिला की मौत दौसा

विद्युत निगम की लापरवाही से एक बार फिर बुधवार को करंट की वजह से तीन जान एक साथ चली गईं. धर्मपुरा गांव में बिजली से जुड़े स्टैंड वायर में करंट आ जाने से एक महिला समेत दो बकरियों की मौत हो गई.

dausa news,  woman dies trying to save goats dausa,  woman dies if electrocution dausa,  दौसा समाचार,  बकरियों को बचाने की कोशिश में महिला की मौत दौसा,  करंट से महिला की मौत दौसा
बिजली विभाग की लापरवाही से तीन की मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:01 PM IST

दौसा. दौसा बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर जिले में करंट लगने की वजह से मौत हो गयी. धर्मपुरा गांव में पोल के स्टैंड वायर में 11 KV का करन्ट आने से महिला और दो बकरियों की मोके पर ही मौत हो गयी. बिजली के पॉल को सीधा खड़ा रखने के लिए जमीन से जुड़ा स्टैंड वायर विभाग द्वारा लगाया जाता है जिसमें की करंट का कोई वास्ता नहीं होता. लेकिन विभाग की लापरवाही से स्टैंड वायर में भी करंट आ जाने से बकरियां चरा रही कमला देवी की बकरी करंट के संपर्क में आ गई. करंट की वजह से बकरियों के चिल्लाने पर पहुंची महिला ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया तो करंट की वजह से एक साथ तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बिजली विभाग की लापरवाही से तीन की मौत

यह भी पढ़ें : वसुंधरा राजे से तुरंत बंगला खाली कराएं गहलोत : सांसद बेनीवाल

सुचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई बन्द करवाई लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया.

दौसा. दौसा बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर जिले में करंट लगने की वजह से मौत हो गयी. धर्मपुरा गांव में पोल के स्टैंड वायर में 11 KV का करन्ट आने से महिला और दो बकरियों की मोके पर ही मौत हो गयी. बिजली के पॉल को सीधा खड़ा रखने के लिए जमीन से जुड़ा स्टैंड वायर विभाग द्वारा लगाया जाता है जिसमें की करंट का कोई वास्ता नहीं होता. लेकिन विभाग की लापरवाही से स्टैंड वायर में भी करंट आ जाने से बकरियां चरा रही कमला देवी की बकरी करंट के संपर्क में आ गई. करंट की वजह से बकरियों के चिल्लाने पर पहुंची महिला ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया तो करंट की वजह से एक साथ तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बिजली विभाग की लापरवाही से तीन की मौत

यह भी पढ़ें : वसुंधरा राजे से तुरंत बंगला खाली कराएं गहलोत : सांसद बेनीवाल

सुचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई बन्द करवाई लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया.

Intro:बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेलना पड़ रहा है आमजन को विभाग की लापरवाही से एक बार फिर बुधवार को करंट की वजह से तीन जान एक साथ चली गई धर्मपुरा गांव में बिजली से जुड़े स्टैंड वायर में करंट आ जाने से दो बकरियों से एक महिला की मौत हो गई।Body:दौसा बिजली विभाग की लापरवाही से एक बार फिर जिले में करंट के जैसे तीन मौत हो गयी । जिले के धर्मपुरा गांव में बिजली के पोल से जुड़े स्टैंड वायर में करंट की सप्लाई हो जाने से दो बकरियों सहित एक महिला की मौत हो गई । बिजली के पॉल को सीधा खड़ा रखने के लिए जमीन से जुड़ा स्टैंड वायर विभाग द्वारा लगाया जाता है । जिसमें की करंट का कोई वास्ता नहीं होता। लेकिन विभाग की लापरवाही से स्टैंड वायर में भी करंट आ जाने से बकरियां चरा रही कमला देवी की बकरी करंट के संपर्क में आ गई । करंट की वजह से बकरियों के चिल्लाने पर पहुंची महिला ने बकरियों को बचाने का प्रयास किया तो करंट की वजह से एक रात तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
धर्मपुरा गांव में पोल के स्टैंड वायर में 11 KV का करन्ट आने से महिला और दो बकरियों की मोके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार धर्मपुरा गांव में एक खेत में कमली देवी प्रजापत बकरियां चरा रही है थी इसी दौरान पोल से लगे स्टैग वायर में करन्ट आने से बकरी चिपक गयी । बकरी के चिलाने पर महिला ने बकरी को बचाने का प्रयास किया, बकरी को बचाने के चक्कर में महिला भी करन्ट की चपेट में आ गयी। करन्ट आने से महिला की मौके पर मौत हो गयी
सुचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई बन्द करवाई। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुँची सदर थाना पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया।Conclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.