दौसा. जिले के मंडावर कस्बे में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना आगरा फाटक के पास की है. जहां मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. वहीं जीआरपी और थाना पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. यहां पिछले दिनों भी एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था.
पुलिस के अनुसार आगरा फाटक के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. इसकी जानकारी मालगाड़ी के वहां गुजरने के दौरान चालक को ट्रैक पर युवती का शव पड़ा दिखा तो मालगाडी चालक ने स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर जीआरपी को इसकी सूचना दी.
पढ़ें: दहेज लोभियों ने छीना मासूम के सिर से मां का आंचल, दूसरी बहन पर भी जानलेवा हमला
सूचना पर मंडावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के लिए सीएचसी में रखवाया है. बता दें कि मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
मामले को लेकर मंडावर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हुई है. शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त की कर्रवाई की जाएगी. जिसके बाद आगे मामले की जांच की जाएगी.
प्रतापगढ़: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
देवगढ़ थाना इलाके सादड़ी फला नकोर गांव में गत दिनों एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, 18 मई को काना मीणा निवासी सादड़ी फला नकोर ने रिपोर्ट दी थी. वह 17 मई को ससुराल मधुरातलाब गया हुआ था. इस दौरान उसके पुत्र हरजी की लाश घर में पड़ी हुई थी. गले मे रस्सी से फांसी लगने का निशान बना हुआ था. इस पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.