दौसा. जिले के बसवा तहसील क्षेत्र की निवासी एक विकलांग महिला ने जिला प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इस दौरान महिला ने यह भी कहा कि वह और उसके पति विकलांग हैं, जिन्हें कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें- चूरू: रेलवे पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने आई महिला फूली देवी ने बताया कि ग्राम भावता में लगभग 400 बीघा चरागाह भूमि है, जिस पर भावता गांव के करीब 100 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. दर्जनों अतिक्रमण धारियों ने रहवास के लिए मकान भी बना रखे हैं. साथ ही सालों से खेती करते आ रहे हैं. उसने कहा कि वह खुद भी अतिक्रमणधारी है, लेकिन वह काफी गरीब होने के साथ ही विकलांग भी है.
इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि, उन्हें एकतरफा कार्रवाई करते हुए परेशान किया जा रहा है. महिला के साथ आए करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही कहा कि एकतरफा के बजाए सभी पर कार्रवाई की जाए.