दौसा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शुक्रवार को 3 महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं के साथ आई पीड़िता ने अधेड़ के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की. महिलाओं का कहना था कि पिछले 13 वर्षों से एक व्यक्ति पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता आ रहा है और इस मामले में नांगल राजावतान थाने में मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
शुक्रवार को 3 महिलाएं इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची, लेकिन वहां पुलिस अधिकारी नहीं मिलने के बाद महिलाओं ने हाई वोल्टेज प्रदर्शन किया और मीडिया के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की ओर से इस मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया.
मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत 13 वर्ष पहले हुई थी, तबसे अधेड़ उसका देह शोषण करता आ रहा है. लेकिन अब उसने अचानक उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी है. गुरुवार को भी उसने उसके साथ मारपीट की जिसके चलते महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: घाटोल में जमीनी विवाद के दौरान पिता के बाद अब बेटे की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार
महिला का आरोप है कि थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आरोपी उसे उसके घर पहुंचा और उसके साथ फिर से मारपीट करने लगा. जिसके चलते वह पुलिस अधीक्षक से मामले की गुहार लगाने आई है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने महिला का सहयोग करने वाली महिलाओं के साथ भी मारपीट की है.