दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ेगा. इसको लेकर सिकराय उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन की ओर से शनिवार शाम को करीब 6 बजे मेहंदीपुर कस्बे में पहुंचकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान आस्थाधाम के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटने के बाद श्रद्धालुओं सहित आमजन को आवागमन में सुविधा मिली. इस दौरान प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही जुर्माना राशि की रशीद काटी. साथ ही प्रशासन ने अतिक्रमियों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी.
अतिक्रमियों में मची खलबली : आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में अतिक्रमण हटाने के लिए अचानक प्रशासन के पहुंचने से अतिक्रमियों में खलबली मच गई. ऐसे में आनन-फानन में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, जिससे आस्थाधाम का मुख्य बाजार चौड़ा नजर आने लगा. वहीं, जिन व्यापारियों ने प्रशासन के आने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया, उन 15 दुकानदारों से तहसीलदार दिनेश मीणा के निर्देश पर प्रशासन ने 11 हजार रुपए से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की.
एंबुलेंस की तैनाती : तहसीलदार दिनेश मीणा ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम होने के कारण नववर्ष पर यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. देश के कोने-कोने से भक्त अपने आराध्य देव के दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते आस्थाधाम में 5 एंबुलेंस तैनात की गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी अलर्ट रहने को कहा गया है. वहीं, दमकल भी मेहंदीपुर बालाजी में तैनात की गई है. ऐसे में प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता. तहसीलदार दिनेश मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता तैनात : मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा ने बताया कि कस्बे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बालाजी थाने के अलावा 60 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही, श्रद्धालुओं के साथ होने वाली जेबतराशी की घटनाओं को रोकने के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं के साथ होने वाली जेबतराशी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें : नए साल के जश्न के लिए तैयार रामोजी फिल्म सिटी, जानिए टूरिस्ट्स के लिए क्या है खास
उपाधीक्षक दीपक मीणा ने कहा कि श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए आस्थाधाम के मुख्य बाजार में बाहरी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए मंदिर सुरक्षा गार्डों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. ऐसे में सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को ग्रुप के रूप में मंदिर परिसर में प्रवेश कराएंगे, जिससे श्रद्धालु अपने आराध्य देव के दर्शन आसानी से कर पाएं. इस मौके पर बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश, पटवारी पप्पू सैनी, बीडिओ दिनेश आर्य सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.