मेंहदीपुर (दौसा). सर्दी के दौर के बीच जिले में मावठ की बरसात ने ठिठुरन बढ़ा दी. हालांकि किसानों के चेहरे खिल गए लेकिन बारिश होने के कारण सर्दी बढ़ने से आम जनजीवन पर इसका असर भी दिखाई दिया. मेंहदीपुर बालाजी क्षेत्र में रविवार सुबह से शाम तक बारिश का दौर चला. सुबह से हो रही बूंदाबांदी दोपहर होते होते तेज बारिश में तब्दील हो गई.
बता दें कि बारिश के साथ ओले की बौछार होने लगी. लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा. बारिश से ठंडक भी बढ़ गई है. बारिश से बढ़ी ठंड से लोग अपने घरों में रजाईयों और अलाव का सहारा लेकर दुबके हुए हैं.
पढ़ें- दौसा : भाजपा सांसद जसकौर और कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा ने एक मंच से किया सड़क का शिलान्यास
वहीं, बारिश आने से किसानों को खेती में राहत मिल गई. किसानों का कहना है कि गेहूं, सरसों, चना की फसल के लिए बारिश का मौसम वरदान है. इससे फसलों को फायदा होगा. बारिश के बाद मौसम और भी सर्द हो गया है. लगातार बारिश से सोमवार की सुबह कोहरे का असर भी देखने को मिल सकता है.