दौसा. जिले की तीन पंचायत समितियों के 94 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रथम चरण में जिले लवाण लालसोट और महुआ पंचायत समितियों में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदाता सरपंच और पंच चुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कोरोना संकट के दौरान पहली बार राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं और पंचायत चुनाव में कोरोना के बावजूद भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है. दौसा जिले के 94 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू होते ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह-सुबह ही मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान केंद्रों पर लगी हुई नजर आई. इस दौरान मतदाता कोरोना वायरस को देखते हुए मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.
इधर, मतदान दल भी कोरोना के चलते पूरी सावधानी बरतते हुए नजर आए. मतदान दल के कार्मिकों ने मुंह पर मास्क के और हाथों में ग्लव्स पहनकर मतदान प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए नजर आए. इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं, मतदाताओं को भी बूथ में जाने से पहले सैनिटाइज करवाया जा रहा है.