ETV Bharat / state

दौसा से देखें पंचायत चुनाव की तस्वीरें...कोरोना के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह - दौसा न्यूज

दौसा में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी है. ऐसे में कोरोना के बावजूद वोटरों में अपनी गांव की सरकार चुनने के लिए भारी उत्साह है.

Rajasthan Panchayat Election 2020, दौसा न्यूज
दौसा में मतदाताओं में उत्साह
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:59 PM IST

दौसा. जिले की तीन पंचायत समितियों के 94 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रथम चरण में जिले लवाण लालसोट और महुआ पंचायत समितियों में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदाता सरपंच और पंच चुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

दौसा में मतदान को लेकर वोटर उत्साहित

कोरोना संकट के दौरान पहली बार राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं और पंचायत चुनाव में कोरोना के बावजूद भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है. दौसा जिले के 94 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू होते ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह-सुबह ही मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान केंद्रों पर लगी हुई नजर आई. इस दौरान मतदाता कोरोना वायरस को देखते हुए मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

इधर, मतदान दल भी कोरोना के चलते पूरी सावधानी बरतते हुए नजर आए. मतदान दल के कार्मिकों ने मुंह पर मास्क के और हाथों में ग्लव्स पहनकर मतदान प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए नजर आए. इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं, मतदाताओं को भी बूथ में जाने से पहले सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

दौसा. जिले की तीन पंचायत समितियों के 94 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं. ऐसे में प्रथम चरण में जिले लवाण लालसोट और महुआ पंचायत समितियों में 94 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदाता सरपंच और पंच चुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

दौसा में मतदान को लेकर वोटर उत्साहित

कोरोना संकट के दौरान पहली बार राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं और पंचायत चुनाव में कोरोना के बावजूद भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है. दौसा जिले के 94 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू होते ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सुबह-सुबह ही मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान केंद्रों पर लगी हुई नजर आई. इस दौरान मतदाता कोरोना वायरस को देखते हुए मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Panchayat Election 2020: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

इधर, मतदान दल भी कोरोना के चलते पूरी सावधानी बरतते हुए नजर आए. मतदान दल के कार्मिकों ने मुंह पर मास्क के और हाथों में ग्लव्स पहनकर मतदान प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए नजर आए. इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. वहीं, मतदाताओं को भी बूथ में जाने से पहले सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.