दौसा. जिले की बसवा पंचायत समिति में हो रहे ग्रामीण सरकार के चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जिसको लेकर अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आई.
बता दें, कि दोपहर 1 बजे तक बसवा मतदान केंद्र पर करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. अपने गांव के विकास को लेकर ग्रामीण सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते रहे. कहीं मतदान को लेकर बाजार बंद हैं तो कहीं लोगों ने अपने काम और नौकरी की छुट्टी कर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाई है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...
वहीं, मतदान को लेकर मतदाताओं का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा चुना गया प्रत्याशी हमारे क्षेत्र का विकास करेगा. जाहिर है कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्या के निराकरण को लेकर मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनते नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपना जनप्रतिनिधि अपनी जाति समाज और परिवार से नहीं बल्कि योग्य और विकास पुरुष चाहिए और उसी योग्य प्रत्याशी को मैदान में चुनाव जीता कर अपना जनप्रतिनिधि चुनेगे, जो कि आने वाले समय में क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके.