ETV Bharat / state

दौसा: पोलिंग बूथ नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Villagers submitted memorandum

दौसा में सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जिले की लवाण पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बूटोली को यथावत रखने की मांग की गई है.

दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज,  Dausa news, rajasthan news
नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:10 PM IST

दौसा. जिले की लवाण पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बूटोली को यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि, निर्वाचन आयोग की ओर से ग्राम बूटोली को ही ग्राम पंचायत का दर्जा देते हुए सर्कुलर जारी किया गया है.

जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से आगामी पंचायती राज के चुनाव में बूटोली की जगह कंवरपुरा को पोलिंग बूथ बनाया गया है, जो कि नियमानुसार सही नहीं है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, जिला प्रशासन राजनीतिक दबाव के आगे निर्वाचन आयोग के नियमों की सरेआम अवहेलना कर रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम बूटोली की कुल आबादी 1417 है, जिसमें 744 पुरुष और 673 महिलाएं हैं.

वहीं बूटोली से राजस्व गांव गिरधरपुरा कंवरपुरा व दुबल्या लगभग चार-पांच किलोमीटर की परिधि में आते हैं, और यहां पर माध्यमिक विद्यालय भी है. जिसके बाद बूटोली से 21 ग्रामीण सड़कों ढाणियों को एक दूसरे से जोड़ती है. जिसको प्रधानमंत्री आदर्श गांव घोषित किया गया है, ऐसे में बुटोली ग्राम पंचायत की जरूरतों की पूर्ति करता है.

पढ़ें: अलवर: केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ CPI का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन

जबकि कंवरपुरा की जनसंख्या 1054 है जो बनियाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है और यहां से राजस्व गांवों की दूरी 7- 8 किलोमीटर है. इस पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सांवरिया का कहना है कि, पंचायत मुख्यालय पर ही पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह गई है तो, उसकी जांच करवाकर जल्द ही सुधार कर दिया जाएगा.

दौसा. जिले की लवाण पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बूटोली को यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि, निर्वाचन आयोग की ओर से ग्राम बूटोली को ही ग्राम पंचायत का दर्जा देते हुए सर्कुलर जारी किया गया है.

जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से आगामी पंचायती राज के चुनाव में बूटोली की जगह कंवरपुरा को पोलिंग बूथ बनाया गया है, जो कि नियमानुसार सही नहीं है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, जिला प्रशासन राजनीतिक दबाव के आगे निर्वाचन आयोग के नियमों की सरेआम अवहेलना कर रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम बूटोली की कुल आबादी 1417 है, जिसमें 744 पुरुष और 673 महिलाएं हैं.

वहीं बूटोली से राजस्व गांव गिरधरपुरा कंवरपुरा व दुबल्या लगभग चार-पांच किलोमीटर की परिधि में आते हैं, और यहां पर माध्यमिक विद्यालय भी है. जिसके बाद बूटोली से 21 ग्रामीण सड़कों ढाणियों को एक दूसरे से जोड़ती है. जिसको प्रधानमंत्री आदर्श गांव घोषित किया गया है, ऐसे में बुटोली ग्राम पंचायत की जरूरतों की पूर्ति करता है.

पढ़ें: अलवर: केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ CPI का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन

जबकि कंवरपुरा की जनसंख्या 1054 है जो बनियाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है और यहां से राजस्व गांवों की दूरी 7- 8 किलोमीटर है. इस पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सांवरिया का कहना है कि, पंचायत मुख्यालय पर ही पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह गई है तो, उसकी जांच करवाकर जल्द ही सुधार कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.