दौसा. जिले में राशन सामग्री वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया है. जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के चक सरुंडला गांव का मामला है, जहां ग्राम पंचायत अचलपुरा में अटल सेवा केन्द्र के समीप शुक्रवार को चक सरुंडला गांव के वार्ड 8 के राशन वितरण में अनियमिताओं को लेकर उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी सिकराय को ज्ञापन भेजकर रसद सामाग्री वितरण की मांग की है.
यह भी पढ़ें- अलवरः महिला को बंधक बनाकर भांजे के सामने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल...मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
ग्रामीण नाथू लाल बैरवा ने बताया कि रसद विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और डीलर की मनमर्जी के चलते चक सरुंडला गांव के वार्ड आठ के उपभोक्ताओं से विगत अगस्त माह की रसद सामाग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों को महंगे दामों से अनाज लाकर खाना पड़ रहा है. नाथू लाल ने बताया कि अगस्त माह में डीलर द्वारा घर-घर जाकर POS मशीन में अंगूठा लगावा कर एन्ट्री कर दी, जिसकी रसद अधिकारी द्वारा जांच कर डीलर को निलम्बित भी कर दिया गया था, लेकिन उसकी स्थान पर लगाए नए डीलर द्वारा दो माह अगस्त और सितंबर की जगह मात्र सितम्बर माह की ही रसद सामाग्री दिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- कोटा: राष्ट्रपति पदक विजेता थानाधिकारी की कोरोना से मौत
उपखण्ड अधिकारी सिकराय को ज्ञापन भेजकर अगस्त माह की सामाग्री वितरण करने की मांग की. इस दौरान राशन वितरण की दुकान पर पहुंचे ग्रामीण महिला पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन कर राशन सामाग्री वितरण की मांग की है. वहीं मामले को लेकर राशन डीलर पुरूषोत्तम का कहना है कि विभाग द्वारा मुझको एक माह के गेहूं और तीन माह के चने वितरण के लिए दिए हैं, जिनका वितरण कर रहा हूं, लेकिन कई उपभोक्ता पिछले माह की सामाग्री की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जब विभाग द्वारा मुझे अगस्त माह के वितरण का अनाज और अन्य राशन सामग्री वितरण के लिए मुझे नहीं दिया गया, तो मैं कैसे वितरण कर सकता हूं.