दौसा. जिले में पानी की समस्या को लेकर आए दिन कहीं ना कहीं विवाद उत्पन्न होता है. जलदाय विभाग की ओर से पानी की पूरी आपूर्ति नहीं होने से शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. ऐसे में पानी की समस्या से परेशान गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को आईटी केंद्र में बंधक बना लिया.
मामला जिले के बांदीकुई उपखंड के गुडलिया के बास गांव का है जहां गुस्साए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आईटी केंद्र पर प्रदर्शन किया और ग्राम विकास अधिकारी को आईटी केंद्र में ताला लगा कर बंधक बना दिया. काफी देर समझाइश के बाद ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को बाहर निकालकर पानी की समस्या का समाधान कराने का ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही ग्रामीणों की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ग्रामीण महिला कमला देवी ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से गांव में जल संकट गहराया हुआ है. महिला कमला देवी ने बताया कि पूर्व में इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी बात की गई. ऐसे में विधायक जी आर खटाणा ने 16 लाख रुपए पेयजल योजना के नाम पर स्वीकृत करने की बात कही थी लेकिन उनमें से अभी तक भी ₹1 की पेयजल योजना का कार्य नहीं हुआ, जलदाय विभाग की ओर से पूर्व में गांव में पानी के लिए बनाई गई सप्लाई की टंकी में भी आज तक एक बूंद पानी नहीं आया. ऐसे में ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हैं.
पढ़ें- सियासी सेंधमारी : गहलोत की राह पर चले पायलट, दिल्ली जाने से पहले दिए ये संकेत
मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी श्री राम शर्मा ने बताया कि लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया, विज्ञापन दिया है. उनकी समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग को फोन करके अवगत करवा दिया गया है. आगे उच्च अधिकारियों से बात करके समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.