दौसा. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे ग्राम विकास अधिकारियों ने शनिवार को जिला परिषद कार्यालय में सत्याग्रह यज्ञ हवन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया. ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से हम शांतिपूर्वक अपनी मांगों के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं.
लगातार पिछली 1 जनवरी से जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें मानने के लिए तैयार नहीं है, जबकि उनकी मांगों को लेकर पूर्व में सरकार लिखित में आश्वासन दे चुकी है. उसके बावजूद भी उनकी मांगों को अमलीजामा नहीं पहना रही.
जिसके चलते राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के सत्याग्रह आंदोलन के दौरान राज्य सरकार की ओर से संघ की मांगों पर ध्यानाकर्षित करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी संघ के अपनी 7 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में लगातार आंदोलित हैं.
पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन के बीच करीब एक घंटे गुफ्तगू, दोनों एक साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहन लाल सैनी ने बताया कि संगठन के 7 सूत्री मांग पत्र हैं, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी की पदोन्नति सबसे महत्वपूर्ण मांग सहित वेतन विसंगति दूर कर ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान ग्रेड पे 3600 करना और 8, 16, 24 और 32 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत करने, स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति और जिला केडर परिवर्तन का विकल्प देने और 5 वर्षों से लंबित पदोन्नति करवाने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की ओर से सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए लगातार संगठनात्मक शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है. वहीं मांगे नहीं मानने पर आगामी समय में विधानसभा के आगे सत्यग्रह यज्ञ किया जाएगा.