दौसा. जिले में हर दिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बसवा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक बोलेरो सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस पूरी घटना में बोलेरो सवार को 3 गोलियां लगी.
जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार के एक गोली जबड़े पर तो दूसरी गोली पंजे पर और तीसरी गोली पीठ पर लगी है. मामले में बसवा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि गिर्राज मीणा निवासी सुरेर, बोलेरो में सवार होकर जा रहा था. तभी जयसिंहपुरा रेलवे फाटक के पास बाइक सवार कुछ बदमाशों ने बोलेरो सवार पर फायरिंग कर दी. घटना में बोलेरो सवार को तीन गोली लगी है. फिलहाल, घायल गिर्राज मीणा का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है.
यह भी पढ़े: कांग्रेस के दोनों खेमों में रजामंदी, लेकिन जनता रजामंद नहींः राजेन्द्र राठौड़
रात को ही घटना के बाद घायल को बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया. फिलहाल आरोपियों की पहचान भी नहीं हुई है. पुलिस घायल व्यक्ति से पूछताछ करके आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस ने घटना के बाद जब मौका मुआयना किया तो मौके से तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं. घटना को लेकर थाना अधिकारी रामशरण का कहना कि प्रथमद्रष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.