दौसा. एसटी-एससी आरक्षण को लेकर 16 फरवरी को जयपुर में हुई कांग्रेस के धरने में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के बीच हुई नोकझोंक के बाद ट्विटर पर जबरदस्त संग्राम चल रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह की मुहिम चलाए जाने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सोशल मीडिया पर ही अपनी सफाई दी है.
वहीं, मंगलवार को दौसा में एक समारोह में शामिल होने आए विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आरक्षित वर्ग के लोग इतने जागरूक हैं और उन्होंने इस तरह सोशल मीडिया पर इस मुहिम को चलाया. मुरारी लाल मीणा ने कहा, कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आरक्षण विरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन चल रहा था.
पढ़ें- अब ट्रेन से हो रही तस्करी, दौसा में अवैध शराब जब्त
उनका कहना है कि, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उद्देश्य से हट कर बात कर रहे थे और मैंने सिर्फ उन्हें धरने के उद्देश्य की बात करने की बात कही थी, जिसको लेकर भड़क गए. हालांकि विधायक ने कहा कि छोटी-मोटी बातें इस तरह की चलती रहती है. गौरतलब है कि मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और विधायक मुरारीलाल मीणा का विवाद सोशल मीडिया तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर मुरारी लाल मीणा के समर्थक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ जमकर विरोधाभास प्रकट कर रहे हैं.