दौसा. पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के दिन ही दौसा एसपी ने आनन-फानन में एक तबादला सूची जारी कर दी, जिसमें 11 थाना अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया गया था. एसपी मनीष अग्रवाल ने 7 सितंबर को एक आदेश जारी करते हुए 6 पुलिस निरीक्षक 14 एसआई 1 एएसआई के तबादले कर दिए थे. इन तबादलों के बाद दौसा जिले के 11 थानों में नए थानाधिकारी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- विशेष सरनेम लगाना दलित युवक को पड़ा भारी, गांव के लोगों ने की मारपीट
आचार संहिता लगने के दिन जारी हुई यह सूची देर रात वायरल हुई. जिसके बाद आचार संहिता के दूसरे दिन यानी 8 सितंबर को तबादला हुए अधिकारियों ने नए स्थान पर ज्वाइन कर लिया. जयपुर रेंज के आईजी ने तबादला सूची को निरस्त करने की बात कही. इसी बीच एडीजी कार्मिक की तरफ से एक आदेश जारी हुआ कि आचार संहिता के दौरान तबादला करने के लिए मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी.
यह भी पढ़ें- ट्यूशन फीस का 70 फीसदी वही स्कूल ले सकेगा जो ऑनलाइन एजुकेशन करवा रहा हैः गोविंद सिंह डोटासरा
इस मामले में डीजीपी भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीजी कार्मिक और जयपुर रेंज के आईजी ने दौसा एसपी को तबादला सूची निरस्त करने के लिए पत्र लिखा और उसे पत्र की अनुपालन में 10 सितंबर की देर शाम दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने 3 दिन पूर्व किए अपने ही द्वारा किए गए तबादला आदेशों को निरस्त कर दिया. डीजीपी, एडीजी और आईजी के निर्देश दौसा एसपी द्वारा 3 दिन में ही तबादला सूची को वापस निरस्त करना पड़ा, जो की लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.