महवा (दौसा). जिले के महवा थाना इलाके में हिंडोन मार्ग स्थित गाजीपुर मोड़ पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए. बता दें कि मौके पर पहुंची महवा पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि तीन घायलों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गाजीपुर मोड़ के पास हुआ. जहां तीन वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें ट्रैक्टर में सवार लोग घायल हो गए और जबकि बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक बोलेरो भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें सवार लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.
पढ़ेंः कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत, दो बाइक सवार घायल
घटना की सूचना लगते ही अस्पताल में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. अस्पताल में घायलों को व्यवस्थाएं नहीं मिलने पर भी परिजनों ने एतराज जताया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.