ETV Bharat / state

ट्रक चालकों ने RTO कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO VIRAL - परिवहन विभाग

दौसा के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर ट्रक चालकों और परिवहन विभाग की टीम के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्डों को बीच सड़क पर पीट दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

dausa news, etv bharat hindi news
परिवहन निगम के कर्मचारियों को दौड़ाकर पीटा
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:43 PM IST

दौसा. जिले के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर ट्रक चालकों और परिवहन विभाग की टीम के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्डों को बीच सड़क पर पीट दिया. इस दौरान ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्ड को जमकर लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आए.

परिवहन निगम के कर्मचारियों को दौड़ाकर पीटा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह वीडियो शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है. फिलहाल परिवहन विभाग के अधिकारी इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. इस मामले में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक ट्रक बिना टैक्स के ही जा रहा था. इसपर उसे रुकवाने की कोशिश की तो ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्ड के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा हैं.

पढ़ेंः बेटी की लव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने की मारपीट, अपहरण करने का भी किया प्रयास

हालांकि इस पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि परिवहन विभाग की टीम परिवहन कार्यालय के आगे खड़े होकर हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों से वसूली कर रही थी. इस दौरान भरतपुर की ओर से आ रहे 2 ट्रकों को जब उन्होंने एक साथ रुकवाया तो पीछे वाले ट्रैक ने ठोक दिया. ऐसे में एक्सीडेंट होते ही परिवहन विभाग की टीम ने पीछे वाले ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

दौसा. जिले के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर ट्रक चालकों और परिवहन विभाग की टीम के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्डों को बीच सड़क पर पीट दिया. इस दौरान ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्ड को जमकर लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आए.

परिवहन निगम के कर्मचारियों को दौड़ाकर पीटा

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह वीडियो शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है. फिलहाल परिवहन विभाग के अधिकारी इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. इस मामले में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक ट्रक बिना टैक्स के ही जा रहा था. इसपर उसे रुकवाने की कोशिश की तो ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के गार्ड के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा हैं.

पढ़ेंः बेटी की लव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने की मारपीट, अपहरण करने का भी किया प्रयास

हालांकि इस पूरे मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि परिवहन विभाग की टीम परिवहन कार्यालय के आगे खड़े होकर हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों से वसूली कर रही थी. इस दौरान भरतपुर की ओर से आ रहे 2 ट्रकों को जब उन्होंने एक साथ रुकवाया तो पीछे वाले ट्रैक ने ठोक दिया. ऐसे में एक्सीडेंट होते ही परिवहन विभाग की टीम ने पीछे वाले ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.