दौसा. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है, हालांकि इनमें से 20 की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आ चुकी है. लेकिन पिछले तीन दिन में जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. मंगलवार रात आई रिपोर्ट में पहला पॉजिटिव केस नागौरी मोहल्ला निवासी 16 साल की बालिका आई. बता दें कि इसका पूरा परिवार जयपुर रहता था और वहीं इसके पिता की कोरोना के चलते मौत हो गई थी. साथ ही उसकी मां भी पॉजिटिव पाई गई थी.
दूसरा कोरोना पॉजिटिव दौसा शहर के घास मंडी से सामने आया. जहां घास मंडी निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. दरअसल, महिला दौसा जिला अस्पताल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है और पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आई गर्भवती महिला के संपर्क में आने के चलते सैंपल लिया गया था. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर की वजह से गर्भवती महिलाओं को कोरोना हुआ था या गर्भवती महिला के कारण इस ऑपरेटर को कोरोना हुआ है.
पढ़ेंः दौसा: सीताराम मंदिर के बंद कपाटों में हो रहा जड़ी बूटियों से हवन
तीसरा कोरोना पॉजिटिव का नया केस दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र से है. जहां एक महिला पिछले दिनों जयपुर के मालवीय नगर से अपने घर आई थी. इस दौरान महिला रास्ते में जगह-जगह वाहनों से लिफ्ट लेते हुए गांव पहुंची थी. इस महिला के 10 माह का नवजात बच्चा भी है, ऐसे में चिकित्सा विभाग ने महिला और उसके बच्चे को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया है.
इधर, दौसा जिले में एक साथ तीन नए कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रशासन बुधवार को एक बार फिर दौसा शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी कालाखोह की एक गर्भवती महिला व चांदरना में दो भाई बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने वहां 1 किलोमीटर के एरिया में कर्फ्यू लगा दिया.