दौसा. जिले के महुआ उपखंड क्षेत्र में रविवार रात को चोरों ने एक होटल व्यवसाई के घर को निशाना बनाते हुए वहां रखे 3 लाख रुपए नगद व तकरीबन 2 लाख से अधिक की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. घटना का पता सोमवार को चला, जब होटल व्यवसाई घर पहुंचा. घर के ताले टूटे हुए थे. सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
जानकारी के अनुसार महवा उपखंड मुख्यालय पर रविवार रात मंडावर रोड़ स्थित शिव कॉलोनी में चोरों ने होटल व्यवसायी बबलू खंडेलवाल के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपए नगद एवं ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.
पढ़ें- बाड़मेर में बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, वारदात CCTV में कैद
पीड़ित बबलू खंडेलवाल के मुताबिक वह रोजाना की तरह होटल पर गया हुआ था और उसकी पत्नी पिछले दस दिन से पीहर गई हुई थी. जिसका फायदा उठाते हुए चोर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी में रखे 3 लाख रुपए और करीब 2 लाख के जेवर पार कर ले गए. पीड़ित के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.