ETV Bharat / state

दौसा में सड़क पुलिया की दीवार टूटी, ग्रामीणों में आक्रोश

दौसा सड़क पुलिया की दीवार टूटने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है निर्माण के 1 साल के अंदर ही यह पुलिया टूटने लगा है. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है.

दौसा की ताजा खबर, dausa latest news
पुलिया की दीवार टूटी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:12 PM IST

दौसा. सड़क पुलिया की दीवार टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सरकार द्वारा करवाए गए सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए गए घाटियां सामग्री की पोल खोल दी है. अलवर-गंगापुर मेगा हाईवे पर मेहंदीपुर बालाजी और टोडाभीम शहर को जाने वाली सड़क मार्ग पर डेंडा बसेड़ी गांव के समीप पुलिया की दीवार और क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग घटिया निर्माण की पोल खोल रहा है.

पुलिया और सड़क मार्ग के टूटने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद विभागीय अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं. ग्रामीण इंद्राज मीणा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 1 साल पूर्व से घूमना नाहर खोहरा टोडाभीम को जाने वाली सड़क मार्ग पर नवीनीकरण कराया गया था, लेकिन सड़क मार्ग एक बारिश भी नहीं झेल पाया. जिससे संवेदक और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत साबित हो रही है.

पढ़ेंः जयपुरः फायरिंग करने के मामले में सरगना समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

सड़क नवीनीकरण के महज 1 साल के अंदर ही सड़क के साथ-साथ पुलिया की दीवार भी टूट कर पानी में बह गई. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. दीवार में सड़क मार्ग के आधे से भी अधिक टूट कर गिर जाने से रास्ते से बड़े वाहन की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. शेष बचे मार्ग से दुपहिया वाहन और छोटे वाहन निकल सकते हैं, लेकिन वह भी हाई रिस्क में लेकिन सड़क मार्ग की दूसरी और भी दीवार में दरार होने से हादसे को नकारा नहीं जा सकता.

पढ़ेंः राजसमंद: बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

एक पखवाड़े से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा. वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से क्षतिग्रस्त मार्ग को पार करते हैं जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजू बेरवा ने बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार और सड़क मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवा कर इसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा.

दौसा. सड़क पुलिया की दीवार टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सरकार द्वारा करवाए गए सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए गए घाटियां सामग्री की पोल खोल दी है. अलवर-गंगापुर मेगा हाईवे पर मेहंदीपुर बालाजी और टोडाभीम शहर को जाने वाली सड़क मार्ग पर डेंडा बसेड़ी गांव के समीप पुलिया की दीवार और क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग घटिया निर्माण की पोल खोल रहा है.

पुलिया और सड़क मार्ग के टूटने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद विभागीय अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं. ग्रामीण इंद्राज मीणा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 1 साल पूर्व से घूमना नाहर खोहरा टोडाभीम को जाने वाली सड़क मार्ग पर नवीनीकरण कराया गया था, लेकिन सड़क मार्ग एक बारिश भी नहीं झेल पाया. जिससे संवेदक और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत साबित हो रही है.

पढ़ेंः जयपुरः फायरिंग करने के मामले में सरगना समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

सड़क नवीनीकरण के महज 1 साल के अंदर ही सड़क के साथ-साथ पुलिया की दीवार भी टूट कर पानी में बह गई. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. दीवार में सड़क मार्ग के आधे से भी अधिक टूट कर गिर जाने से रास्ते से बड़े वाहन की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. शेष बचे मार्ग से दुपहिया वाहन और छोटे वाहन निकल सकते हैं, लेकिन वह भी हाई रिस्क में लेकिन सड़क मार्ग की दूसरी और भी दीवार में दरार होने से हादसे को नकारा नहीं जा सकता.

पढ़ेंः राजसमंद: बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

एक पखवाड़े से भी अधिक समय हो जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा. वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से क्षतिग्रस्त मार्ग को पार करते हैं जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजू बेरवा ने बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार और सड़क मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवा कर इसे दुरुस्त करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.