दौसा. राज्य सरकार की ओर से किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आगामी 2 अक्टूंबर से राजस्थान किसान संपूर्ण कर्ज माफी संघर्ष समिति जिले के लालसोट रोड पर गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेगी. शुक्रवार को संघर्ष समिति ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर ये जानकारी दी.
राजस्थान किसान संपूर्ण कर्ज माफी संघर्ष समिति के संयोजक ज्ञान चंद शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने चुनाव पूर्व किसानों से संपूर्ण कर्ज माफी का वादा किया था. लेकिन अब सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही हैं बल्कि बैंकों द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं. जिससे कि किसान वर्ग पीड़ित हो रहा है. इसीलिए संपूर्ण कर्ज माफी संघर्ष समिति द्वारा 2 से अक्टूबर से आंदोलन का आगाज किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी करवाना है. इसमें दौसा सहित कई जिलों के लोग भाग लेंगे. राज्य सरकार ने चुनाव से पहले किसानों के सामने यह वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाएगा. लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है. किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. जिसके चलते किसान बैंकों के दबाव में हैं व कर्ज नहीं जमा करवाने के चलते बैंक कर्मी किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. जिससे कि किसान ओर त्रस्त हो रहे है. ऐसे में हम सरकार के खिलाफ आंदोलन कर संपूर्ण कर्ज माफी कर किसानों को राहत दिलाने के लिए सरकार को किया वादा याद दिलाएंगें.