महवा(दौसा). महवा थाना इलाके में शराब के नशे में धुत युवक ने मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी माहीराम उर्फ भोला मीना को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया, कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है. इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस केस की जांच डीएसपी शंकर लाल मीणा कर रहे हैं.
पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया, कि मूक बधिर बालिका अपने खेत में खड़ी थी. तभी शराब के नशे में धुत युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने बालिका के प्रायवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई है.