ETV Bharat / state

दौसाः पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर से लगाई गुहार, आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग - आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

दौसा में 4 दिनों पूर्व कुछ दंबगों ने कुछ लोगों पर अचानक से हमला कर दिया था. जिसमें पीड़ित पक्ष के लोग घायल हो गए थे. ऐसे में पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं करने पर शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर से मुलाकात की. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित पक्ष ने लगाई न्याय की गुहार, Victim pleads justice
पीड़ित पक्ष ने लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:54 PM IST

दौसा. जिले में 4 दिनों पूर्व एक जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया था. जिसमें पीड़ित पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए थे. ऐसे में 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई नहीं होने के चलते दर्जनों महिला-पुरुष एकत्रित होकर जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचे.

पीड़ितों का आरोप है कि 4 दिन पहले हुई मारपीट में महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी आज तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने तकरीबन डेढ़ माह पूर्व किसी पड़ोसी से जमीन खरीदी थी. जिसमें साफ-सफाई और पेड़-पौधे लगाने का कार्य करने के दौरान कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हो गए.

पीड़ित पक्ष ने लगाई न्याय की गुहार

झगड़े के बाद पीड़ितों ने दौसा महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष शुक्रवार को जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचे. पीड़ित सौरव मीरवाल ने बताया कि उन्होंने राकेश गुर्जर से 25000 में कोई जमीन का टुकड़ा लिया था, लेकिन उस पर पेड़ लगाने के दौरान राकेश के कुछ परिजनों ने उनके ऊपर हमला कर उनके साथ मारपीट की.

पढ़ें- केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत

जिसमें उनके परिवार के कई लोग घायल हुए. सौरव का कहना है कि उसकी एक बहन घायल हुई थी, वह अभी तक जयपुर अस्पताल में भर्ती है. जिसके चलते उन्होंने पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.

दौसा. जिले में 4 दिनों पूर्व एक जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया था. जिसमें पीड़ित पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए थे. ऐसे में 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई नहीं होने के चलते दर्जनों महिला-पुरुष एकत्रित होकर जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचे.

पीड़ितों का आरोप है कि 4 दिन पहले हुई मारपीट में महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी आज तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने तकरीबन डेढ़ माह पूर्व किसी पड़ोसी से जमीन खरीदी थी. जिसमें साफ-सफाई और पेड़-पौधे लगाने का कार्य करने के दौरान कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हो गए.

पीड़ित पक्ष ने लगाई न्याय की गुहार

झगड़े के बाद पीड़ितों ने दौसा महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष शुक्रवार को जिला कलेक्टर के पास गुहार लगाने पहुंचे. पीड़ित सौरव मीरवाल ने बताया कि उन्होंने राकेश गुर्जर से 25000 में कोई जमीन का टुकड़ा लिया था, लेकिन उस पर पेड़ लगाने के दौरान राकेश के कुछ परिजनों ने उनके ऊपर हमला कर उनके साथ मारपीट की.

पढ़ें- केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत

जिसमें उनके परिवार के कई लोग घायल हुए. सौरव का कहना है कि उसकी एक बहन घायल हुई थी, वह अभी तक जयपुर अस्पताल में भर्ती है. जिसके चलते उन्होंने पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.