दौसा. कोरोना महामारी में टेंट और उससे संबंधित व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. इसको लेकर गुरुवार को दौसा में टेंट व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान टेंट व्यवसायियों का कहना था कि पिछले 3 माह से शादी समारोह नहीं होने के चलते मैरिज गार्डन सहित अन्य टेंट संबंधी गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं.
साथ ही शादियों से जुड़े अन्य व्यवसाय जैसे डेकोरेशन, फ्लावर, कैटरिंग, हलवाई, फोटोग्राफर, डीजे, घोड़ी, बैंड-बाजा सहित अन्य सेवाओं में लगे 20 से 25 हजार मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में टेंट व्यवसायियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान करें. साथ ही मैरिज गार्डनों के बिजली-पानी के बिल, नगरपालिका टैक्स भी माफ करने की मांग की. साथ ही शादियों में 200 लोगों के शामिल होने की परमिशन जारी करें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 68 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 9,720 पर
टेंट व्यवसायियों ने मैरिज गार्डन में सोशल डिस्टेंस के साथ शादी समारोह की अनुमति देने की भी मांग रखी है. व्यापारी संघ के संरक्षक सुनील अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार 10/50 साईज की बस में 50 आदमी बैठने की अनुमति दे सकते हैं, ट्रेन के डिब्बे में 50 लोगों को बैठने की अनुमति दी जा सकती है, तो फिर मैरिज गार्डन तो कई गुना बड़ा होता है. ऐसे में वे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ शादियां करवाने के लिए तैयार हैं. सरकार शादियों के लिए 200 लोगों की संख्या अनुमति जारी करें, जिससे टेंट व्यवसाय इस संकट काल में अपना गुजारा कर सके.