दौसा. राजस्थान जर्नलिस्ट एसोसिएशन की दौसा जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शहर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया. बता दें कि समारोह में सूचना और जनसंपर्क राज्य मंत्री सुभाष गर्ग महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश सांसद जसकोर मीणा ने शिरकत की.
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए सूचना जनसंपर्क राज्य मंत्री सुभाष सुभाष गर्ग ने कहा कि राजस्थान सरकार पत्रकारों के हित में है प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्रकारों को लेकर संवेदनशील है. ऐसे में पत्रकार समारोह में पत्रकारों ने जो भी मांगे रखी है सर्किट हाउस में ठहराव अदिस्वीकृति पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप इन विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी और उम्मीद है कि सरकार पत्रकारों को हितों को ध्यान में रखते हुए अच्छा फैसला लेगी.
पढ़ें- कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो कर्मवीर में आज दिखेंगी बाड़मेर की रूमादेवी
उन्होंने कहा कि मीडिया देश और प्रदेश की खबरें आम जन तक पहुंचाने और सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में बहुत अच्छा योगदान दे रहा है. इस दौरान महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए पत्रकारों को पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए. पत्रकारों की समस्या के निराकरण के लिए सरकार कार्य कर रही है. आपने जो भी मांगे रखी है उनका ज्ञापन सूचना जनसंपर्क मंत्री तक पहुंचाने के साथ-साथ समाधान करने का प्रयास भी किया जाएगा .