दौसा. जिले के महुआ उपखंड के रसीदपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार वितरण के गरम दाल के बरतन में गिरकर बालिका की झुलसने से मौत हो जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसके चलते मंगलवार को भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि छात्रा की मौत के बाद में प्रशासन ने मामले पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य और पोषाहार प्रभारी को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों के परिजनों ने स्थानीय विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य के बहाली की मांग की.
पढ़ेंः आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत...दो की मौत, दो घायल
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को ताला लगाकर स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की. छात्र छात्राओं का कहना है कि सरकार मृतक छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता दे और निर्दोश प्रिंसिपल को वापस बहाल करें. छात्र-छात्राओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है , जब तक प्रधानाचार्य वापस नहीं आएगा अब तक स्कूल नहीं खुलने दिया जाएगा. इस मामले को लेकर महुआ उपखंड अधिकारी का कहना है कि लापरवाही बरतने के चलते प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया था. अब आगे की जो भी कार्रवाई होगी वह नियम अनुसार की जाएगी.