दौसा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर रविवार को भांडारेज मोड़ के पास दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में गंभीर चोट लगने पर तीन लोगों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी अन्य लोगों के हल्की चोटें आईं हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के माध्यम से हाईवे पर से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को दूर हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. सदर थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि, नेशनल हाईवे 21 पर कारों में भिड़ंत हो गई है. सूचना पर घटनास्थल पर जाकर देखा तो दो कारों में टक्कर हो गई थी. जिस वजह से दोनों ही कारों में सवार सहित 6 लोग घायल हो गए.
ये पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम बना राजनीतिक मंच, पूर्व चेयरमैन अजय पाल सिंह और बीजेपी पर जमकर चुटकी
घायलों में से तीन घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में पहुंचाकर इलाज के लिए भर्ती करवाया. साथ ही क्रेन की सहायता से दोनों क्षति ग्रस्त गाड़ियों को सड़क किनारे से साइड में हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया. तीनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.