दौसा. समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आर्थिक संकट आगे नहीं आएगा. दरअसल, अधिकांश किसान वर्ग गांव में रहकर शहर में अपने बच्चों को पढ़ाने में आर्थिक स्थिति में सक्षम नहीं होते है. जिसके कारण वह शहर में रहने और खाने का खर्चा वहन नहीं कर पाते. जिस वजह से समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ नहीं पाती.
इसी मुद्दे पर हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक समाज के लिए निशुल्क छात्रावास बनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत मंगलवार को जिले के गणेशपुरा रोड पर हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के छात्रावास का शुभारंभ किया गया.
पढ़ें- जालोर में SOG की कार्रवाई, 9 पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
इस छात्रावास में150 छात्रों के रहने की व्यवस्था है और इसका शुभारंभ किया गया. छात्रावास में रियाणा ब्राह्मण महासभा के छात्रों के निशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है. जिसको लेकर हरियाणा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दौसा के पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने बताया कि हरियाणा ब्राह्मण समाज के समाज कृषक वर्ग से जुड़ा है. अधिकांश लोग खेती करते हैं और गांव में रहते हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं होती कि वह शहरों में रहकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सके.
इसके साथ ही वह शहर में रहने और खाने का खर्चा वहन करने में सक्षम नहीं होते हैं. जिससे उनके बच्चे आगे बढ़ नहीं पाती. इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके परिवार के ऊपर रहने और खाने-पीने का खर्चा नहीं पड़ें, इसको लेकर समाज ने पहल की है कि वह प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का एक-एक छात्रावास बनाकर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उसमें निशुल्क रखकर उनकी पढ़ाई में सहयोग करेगा. जिससे कि समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ कर खुद अपने परिवार का नाम रोशन करें. इसको लेकर उन्होंने जिले के गणेशपुरा रोड पर बने निःशुल्क छात्रावास का शुभारंभ किया.