दौसा. मांडा योजना के तहत जिले में तकरीबन दो सौ छात्राओं को स्कूटी वितरण की जा चुकी है. जिसके तहत शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय परिसर में 65 छात्राओं को स्कूटी वितरण की गई. स्कूटी मिलने से छात्राओं के चेहरे खिल गए. मीडिया से बात करती हुई छात्राओं ने कहा कि स्कूटी मिलने से अब कॉलेज आने जाने में आसानी होगी.
बता दें कि कक्षा 12वीं में 65% से अधिक अंक लाने पर सरकार द्वारा मांडा योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी दी गई. जिससे छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज आने जाने में बसों में धक्के खाने की बजाय स्कूटी से आने-जाने में सुविधा रहेगी.
स्कूटी वितरण को लेकर दौसा जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि मांडा योजना के तहत 12वीं में 65% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने पर स्कूटी वितरण की गई है. जिनमें से 130 स्कूटी पहले वितरित की जा चुकी है और 65 स्कूटी शुक्रवार को वितरण की गई. छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. पढ़ाई के साथ-साथ यातायात के नियमों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिससे आगे कोई दुर्घटना न हो. इसके लिए छात्राओं को हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से साथ रखने के लिए भी निर्देश दिया गया.