दौसा. प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्कूली वैन में आग लगने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि वैन में आग लगते वक्त उस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे. हादसा उस वक्त हुआ जब वैन चालक स्कूली बच्चों को स्कूल में छोड़कर गाड़ी खड़ी कर रहा था. गाड़ी खड़ी करने के कुछ ही समय बाद वैन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे वैन कुछ समय में धू-धू कर पूरी जल उठी. वैन में आग लगने से कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया.
पहले भी हो चुका हादसा
सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. निजी स्कूल बच्चों की वैन में आग लगने का यह दूसरा हादसा है. पहले भी स्कूली वैन में आग लग चुकी है जिसमें वैन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. वैन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर का अवैध रूप से इस्तेमाल करते है. जिस पर प्रशासन ने आंख मूंद रखी है. ऐसे में आए दिन हादसों की संभावना बनी रहती है. हालांकि दमकल ने आग पर काबू पा लिया लेकिन आग बुझाने तक वैन में रखे घरेलू सिलेंडर के फटने के डर से कॉलोनी वासी डर के माहौल में रहे.