दौसा. जिले के लालसोट उपखंड के सवसा गांव में शुक्रवार शाम राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल को डंपर ने टक्कर मार दी. जिससे प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल खत्म होने के बाद घर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी.
पढ़ेंः पचार बस स्टैंड पर खड़ी कार में हुआ जोरदार टक्कर, कई लोग घायल
घटना की सूचना मिलते ही कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए. लालसोट थानाधिकारी राजवीर चौधरी ने बताया कि संवासा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रिंसिपल बाबूलाल मीणा निवासी खानपुर अपने ड्यूटी के बाद शुक्रवार शाम को बाइक से घर लौट रहे थे. विद्यालय से निकलकर कुछ दूरी पर चलने के बाद ही पीछे से आ रहे रोड़ी से भरे डंपर ने प्रिंसिपल को कुचल दिया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.
पढ़ेंः LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, वोटिंग हुई शुरू
गुस्साए ग्रामीणों ने दोषी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लालसोट संवासा को जाम कर दिया. इस पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर दोषी डंपर चालक के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद रास्ता खुलवाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही डंपर चालक की भी तलाश शुरू कर दी है.
क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम पर हुआ फिर से अतिक्रमण, शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाई
दौसा. जिले के सिंकदरा में प्रशासन की उदासीनता के चलते एक बार फिर अतिक्रमण हो गया. सिंकदरा कस्बे में बावड़ी के समीप क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम और कार्यालय पर कुछ ग्रामीणों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया. जबकि दो साल पहले भी क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर सिकराय उपखंड अधिकारी ने मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन लोगों ने अब फिर से क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम पर अतिक्रमण कर लिया. इससे क्रय-विक्रय सहकारी समिति को जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है.
पढ़ेंः विवाह स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन फॉलो नहीं होने पर कार्रवाई करने के निगम प्रशासन ने मांगे अधिकार
ग्रामीणों ने गोदाम पर हुए अतिक्रमण की शिकायत जिला कलक्टर, मुख्यमंत्री सहित अन्य जगह पर की है. गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 2019 को क्रय-विक्रय सहकारी समिति सिकराय के प्रधान व्यवस्थापक ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम पर अतिक्रमण की शिकायत तहसीलदार से की थी. 28 मई 2019 को तत्कालीन सिकंदरा सरपंच अमर सिंह कसाना ने दौसा पुलिस अधीक्षक को क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखकर पुलिस जाप्ते की मांग की थी.
पढ़ेंः स्कूल फीस का मामला, अभिभावकों ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन
इस पर सिकराय उपखंड अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाकर अतिक्रमियों को पाबंद भी किया था, लेकिन एक साल बाद ही क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम पर फिर से अतिक्रमण कर लिया गया. अतिक्रमण को लेकर सिकराय तहसीलदार जय सिंह चौधरी ने बताया कि दो पहले भी क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोदाम से अतिक्रमण हटाया था. इस दौरान अतिक्रमण हटाने वाले लोगों से पट्टा प्रस्तुत करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक पट्टा पेश नहीं किया गया है. यदि फिर से गोदाम पर अतिक्रमण किया है तो अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.