दौसा. जिले की मंडावर थाना क्षेत्र के पाखर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच अंगूरी देवी सैनी ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद, एक अन्य के खिलाफ मारपीट और कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम शामिल है.
महिला सरपंच ने शिकायत दी है, कि पाखर ग्राम पंचायत में नहर की जमीन की नपाई पटवारी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में की जा रही थी. इस दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने कार्यकर्ताओं सहित वहां पहुंच गए और उनके, उनके पति पदम सैनी और उनके देवर कैलाश सैनी के साथ मारपीट की और गालीगलौज कर वहां से उन्हें भगा दिया.
सरपंच अंगूरी देवी का कहना है, कि घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाया. जिसके बाद उन्होंने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पढ़ेंः मौसम अपडेट : 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर
थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया, कि ग्राम पंचायत की सरपंच अंगूरी देवी सैनी किसी नहर की जमीन को लेकर विवाद पर पटवारी और अन्य लोगों के साथ नपवाई करवाने गई थी. इस दौरान उनके साथ मारपीट की हई. जिसे लेकर उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके ड्राइवर विक्रम मीणा सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अन्य के खिलाफ मारपीट, महिला के सामने गालीगलौज सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.