ETV Bharat / state

दौसाः यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 24 से अधिक यात्री घायल

दौसा में एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.

Roadways bus overturned in Dausa, रोडवेज बस पलटने से यात्री घायल
यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 1:30 PM IST

दौसा. जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जहां नेशनल हाईवे पर रेटा के समीप एक रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. बस पलटने के बाद घटना स्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 21 के पास रेटा गांव में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटने से बस में सवार लोगों में से दो दर्जन से अधिक घायल हो गए हो गए. रोडवेज बस गोवर्धन जी से जयपुर जा रही थी. रेटा के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई, जिससे बस में सवार लोग घायल हो गए. जिसमें से 22 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी हैं.

पढ़ें- पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

रोडवेज बस में सवार यात्री सोमवीर वर्मा ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे में बस का टायर फसने से असंतुलित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ गई. उसके बाद नियंत्रण नहीं होने से बस पलट गई. बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें दो दर्जन से अधिक लोगो को चोट आई है. वहीं मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सी एल मीणा का कहना है कि बस पलटने से तकरीबन 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. जिनमें से तकरीबन एक दर्जन लोगों को जयपुर एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. कुछ को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से रेफर किया गया तो कुछ घायलों को घटनास्थल से सीधे एंबुलेंस से जयपुर के लिए रेफर किया गया है.

दौसा. जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जहां नेशनल हाईवे पर रेटा के समीप एक रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. बस पलटने के बाद घटना स्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 21 के पास रेटा गांव में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटने से बस में सवार लोगों में से दो दर्जन से अधिक घायल हो गए हो गए. रोडवेज बस गोवर्धन जी से जयपुर जा रही थी. रेटा के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई, जिससे बस में सवार लोग घायल हो गए. जिसमें से 22 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी हैं.

पढ़ें- पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

रोडवेज बस में सवार यात्री सोमवीर वर्मा ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे में बस का टायर फसने से असंतुलित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ गई. उसके बाद नियंत्रण नहीं होने से बस पलट गई. बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें दो दर्जन से अधिक लोगो को चोट आई है. वहीं मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सी एल मीणा का कहना है कि बस पलटने से तकरीबन 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. जिनमें से तकरीबन एक दर्जन लोगों को जयपुर एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. कुछ को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से रेफर किया गया तो कुछ घायलों को घटनास्थल से सीधे एंबुलेंस से जयपुर के लिए रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.