दौसा. पुलिस कार्रवाई से नाराज राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को महुआ थाने पहुंच गए. पिछले दिनों महुआ उपखंड मुख्यालय पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से 6 लाख रुपए चोरी हो गए थे. तीन महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा थाने पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने और आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.
पढ़ें: चूरू में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर फर्जी एजेंट ने भेजे बदमाश
3 महीने पहले महुआ पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक के सामने से एक बाइक की डिग्गी से 6 लाख रुपए चोरी हो गए थे. सांसद ने डीएसपी शंकर लाल मीणा और थाना अधिकारी नरेश शर्मा से केस की प्रगति रिपोर्ट जानी और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस को निर्देश दिए. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस के मुताबिक आरोपी मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी इस बारे में चर्चा हो रही है. पीड़ित राम सिंह मीणा का कहना है कि आरोपी महुआ इलाके के लोकल चोर उचक्के ही है. पुलिस केस की दोनों पहलुओं से ही जांच कर रही है.
भीलवाड़ा में चश्मे की दुकान से दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शहर के एक चश्मे की दुकान से दिनदहाड़े 2 लाख रुपये की चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चोर दुकान में चश्मा खरीदने के नाम पर गए हुए थे और गल्ले से 2 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है.