मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता विजय गोयल मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे. गोयल ने स्वंभू श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है. किसानो आंदोलन का जल्दी ही कोई हल निकलेगा.
पढे़ं: REET परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
मंदिर पदाधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने राज्यसभा सांसद को प्रसादी भेंट की. विजय गोयल ने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी आया हुआ हूं और बालाजी महाराज बड़ी से बड़ी समस्याओं हल निकालते हैं. किसानों आंदोलन पर लगातार सरकार और किसानों के बीच सहमति बन रही है. मैं समझता हूं आने वाले समय में किसानों की समस्याओं का हल निकल जाएगा क्योंकि मोदी सरकार जो किसानों के कल्याण और भलाई के लिए काम कर रही है.
बर्ड फ्लू को लेकर सीएम ने बुलाई आपात बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपात बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में पशुपालन एवं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया भी मौजूद रहे. मंगलवार को पशुपालन एवं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा के साथ आपात बैठक बुलाई. मीटिंग के बाद कटारिया ने मीडिया से कहा बर्ड फ्लू का मामला चिंता का विषय है. पोल्ट्री के लिए हमें पहले से चिंता करनी होगी. उन्होंने बताया कि झालावाड़, बारां, कोटा में बर्ड फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन जोधपुर में रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो खुशी की बात है. कृषि मंत्री के मुताबिक खुद मुख्यमंत्री भी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.