दौसा. गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. मतदाताओं में अपनी सरकार चुनने को लेकर काफी जोश नजर आ रहा है. सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में मतदाता अपने प्रत्याशियों को चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर खड़े हैं. जिले में तीसरे चरण के मतदान के दौरान सिकंदरा और रामगढ़ पचवारा क्षेत्र की 49 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. मतदाताओं में इस मतदान के प्रति विशेष उत्साह नजर आ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदाता मुंह पर मास्क लगाकर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदन और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं.
पढ़ें: जयपुर की 94 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण का मतदान कल
तीसरे चरण के मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है. कोरोना गाइडलाइन को लेकर सोसल डिस्टेंस पालना करवाई जा रही है. मतदान केंद्रों पर इस बार पुलिस कर्मियों द्वारा सख्ती बरतते हुए मतदाताओं को मोबाइल भी अलाउड नहीं किए जा रहे हैं. आईडी कार्ड के साथ में मास्क भी अनिवार्य किया गया है. वहीं, मतदान केंद्र में प्रवेश से पूर्व मोबाइल मतदाताओं के मोबाइल भी जब्त किए गए.