मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). क्षेत्र में भी चक्रवाती तूफान तौकते का असर देखने को मिला. जहां रातभर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर अबतक जारी है, जिससे मेहंदीपुर बालाजी में सड़को पर पानी बहने लगा है. अंधेरे ने दिन को अपने आगोश में ले लिया और दिन में रात का एहसास होने लगा है.
क्षेत्र में हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है. वहीं बारिश और हवाओं के कारण बिजली गुल हो गई है. बता दें कि चक्रवाती तूफान तौकते ने मंगलवार शाम को गुजरात से राजस्थान में एंट्री ली और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. लेकिन ताऊते तूफान का रोद्र असर रात के बाद शुरू हुआ.
पढ़ें- हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की क्या रही वजह, जानें विस्तार से
हवाओं और काले बादलों की गर्जना के साथ ही बारिश शुरू हो गई. रातभर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर अब भी जारी है. जिससे मेहंदीपुर बालाजी की सड़कों तरबतर हो गई. सड़को पर पानी बहने लगा. वहीं, बारिश और हवाओं के चलने के कारण बिजली गुल हो गई. दौसा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रातभर बारिश और हवाओं के साथ अंधेरे के आगोश में रहे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.