दौसा. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांगदवाडी गांव में महिला सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण पिछले 2 दिनों लोग शराब की दुकान हटाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है.
ग्रामीणों की मांग है कि शराब के ठेके का अवैध रूप से संचालन किया जाता है. जिससे गांव में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि शराब के ठेके के चलते शराबियों का जमावड़ा रहता है. जिससे गांव की महिलाओं को असुरक्षा की भावना पैदा होती है. साथ ही शराबी लोग आने जाने वाली महिलाओं एवं अन्य लोगों को परेशान करते हैं.
पढ़ें- पाली : शराब की दुकानें आवंटित होने के बाद लोगों ने किया विरोध
ऐसे में गांगदवाडी गांव के ग्रामीण सरपंच धर्मा देवी मीणा के नेतृत्व में पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. सरपंच धर्मा देवी का कहना है गांगड़वाडी गांव में अवैध रूप से संचालित शराब के ठेके की वजह से ग्रामीण महिला पुरुष को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शराब के ठेके पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा बना रहता है. जिससे लोग आने वाली आने जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं और कई तरह की अभद्र टिप्पणियां करते हैं.
जिससे महिलाओं का गांव में जाना दुश्वार हो रहा है. सरपंच का कहना है कि शराब के ठेके को हटाने को लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन प्रशासन ठेके को हटाने को लेकर फिलहाल कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा.