दौसा. बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा को शनिवार रात जयपुर पुलिस के हिरासत में लिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके चलते दौसा में किरोड़ी समर्थकों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका.
किरोड़ी समर्थकों का कहना है कि रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में ट्री हाउस रिसोर्ट बनाया गया है. जहां मध्यप्रदेश के विधायकों को ठहराया गया है. ऐसे में उद्योगपतियों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए रिसोर्ट में विधायकों को ठहराया जा रहा है. जबकि राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए रिसोर्ट हटवाने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी सरकार ने इन रिसोर्ट पर मध्यप्रदेश के विधायकों को ठहराकर अतिक्रमणकारी उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया है.
यह भी पढे़ं- देर रात हिरासत में लिए गए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा
ये है पूरा मामला
बता दें कि बीती रात किरोड़ी लाल मीणा रिसोर्ट को खाली करने और अवैध रिसोर्ट को हटवाने की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे थे. इसी दौरान जयपुर पुलिस ने किरोड़ीलाल मीणा को राउंडअप कर थाने ले जाया गया था. इस घटना के विरोध में रविवार को किरोड़ी समर्थकों का दौसा में आक्रोश देखने को मिला. दौसा के गांधी तिराहे पर किरोड़ी समर्थकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और खुली चेतावनी दी कि यदि किरोड़ीलाल मीणा को रिहा नहीं किया गया, तो राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा.